निगम ने मांगे 1.16 करोड़, मेला ने दिया 8 लाख में ठेका, मामला सफाई व्यवस्था का

Update: 2023-01-13 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला को शुरू हुए आज 18 दिन हो चुके हैं, लेकिन मेला में गंदगी जस की तस बनी हुई है। मेला की सफाई व्यवस्था के लिए जब ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण ने नगर निगम को सफाई कराने के लिए पत्र लिखा तो उन्होंने 1.16 करोड़ रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। इतनी अधिक राशि को देख प्राधिकरण ने गालव इंटरप्राइजेज के अशोक मौरे को मेला सफाई का ठेका लगभग 8 लाख रुपए में दे दिया। अशोक मौरे नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं।

ग्वालियर का मेला 104 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें कच्ची और पक्की मिलाकर 2000 दुकानें हैं। इन सभी की सफाई व्यवस्था कराने का जिम्मा मेला प्राधिकरण का है लेकिन पैसों की कमी का रोना रोकर मेला में सफाई व्यवस्था की हालत बदत्तर हो चुकी है। मेला प्राधिकरण ने कम पैसों के लालच में गालव इंटरप्राइजेज को सफाई करने का ठेका दे दिया लेकिन इनके द्वारा भी यहां सफाई नहीं करी जा रही है। मेला में जगह-जगह गंदगी और मलबे के ढेर लगे हुए हैं। ऐसे में सैलानियों का चलना मुश्किल हो रहा है और मेला की शान भी कम हो रही है। मेला में आगे का भाग का छोड़ दो तो पीछे की स्थिति बहुत बदत्तर है। यहां सफाई के नाम पर कुछ भी नहीं है। जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है।

शौचालयों में जाना किसी चुनौती से कम नहीं:-

मेला के शौचालयों में जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। यह शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं। मजबूरन सैलानियों को खुले स्थानों का उपयोग करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी महिला वर्ग को हो रही है। मेला में कहीं भी चलित शौचायल की कोई व्यवस्था नहीं है। दुकानों के आगे डस्टबिन भी नहीं रखे हैं जिससे सैलानी सडक़ों पर ही गंदगी फैंक रहे हैं।

35 कर्मचारी लगे हैं सफाई व्यवस्था में:-

स्वदेश से चर्चा करते हुए अशोक मौरे ने बताया कि मैंने सफाई व्यवस्था में 35 कर्मचारी लगाए हैं। कर्मचारियों द्वारा रात्रिकालीन, सुबह, दोपहर और शाम के समय सफाई अलग-अलग टोली में की जाती है। सैलानियों की संख्या अधिक होने के कारण बार-बार गंदगी हो जाती है। श्री मौरे ने कहा कि मैं इस ठेके को लेकर अब पछता रहा हूं। मैं हर सफाई कर्मचारी को नौ हजार रुपए वेतन भी देता हूं।

एक दिन पहले ही निगम अधिकारियों ने किया निरीक्षण

एक दिन पहले ही निगम अधिकारियों ने मेले की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। जहां उन्हें गंदगी के ढेरे जगह जगह दिखाई दिए। शुक्रवार को मेले के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी। जिसमें सफाई व्यवस्था को लेकर ठोस निर्णय लिए जाएंगे।

इनका कहना है:-

'नगर निगम ने सफाई के लिए 1.16 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था, जो हमारे लिए देना संभव नहीं था। इसलिए हमने निजी ठेकेदार को सफाई का ठेका दिया और वह भी सफाई ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा है। सफाई नहीं कर पाने पर हमने उसे नोटिस भी जारी किया है।'

निरंजन श्रीवास्तव

सचिव, ग्वालियर व्यापार मेला

इनका कहना है

मैंने कल ही मेले का निरीक्षण किया था, मेले में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है। इसकी जानकारी निगमायुक्त को भी दे दी है। कल मेले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

अमर सत्य गुप्ता

उपायुक्त

हमने एक करोड़ 16 लाख का प्रस्ताव बनाकर मेला प्राधिकरण को दिया था। लेकिन उनकी तरफ से यह कहा गया था कि सफाई के लिए टेेंडर लगा दिए गए है।

वैभव श्रीवास्तव

स्वास्थ्य अधिकारी

Tags:    

Similar News