SwadeshSwadesh

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया को सरकार ने प्रदान की Y श्रेणी सुरक्षा

Update: 2020-05-09 08:05 GMT

ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रदेश में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की सुरक्षा सुरक्षा बढ़ाई हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।  जानकारी के अनुसार उनकी जान को आतंकवादियों से खतरा बना रहता है। जिसके चलते उन्हें यह सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा श्रेणी में एक या दो कमांडो, दो पीएसओ और अन्य सुरक्षाकर्मी रहते है।  जिनके सुरक्षा घेरे में पवैया चौबीस घंटे रहेंगे। 

गौरतलब है की जयभान सिंह कट्टर हिंदूवादी छवि वाले नेता है। वह जरंग दल के राष्ट्र प्रमुख भी रहे हैं और इस पद पर रहते हुए 1992 में बाबरी विध्वंस आंदोलन की अगुआई कर चुके हैं। उसी समय से वह हिजबुल के रडार पर हैं। पवैया पर साल 1996 में अमरनाथ यात्रा के समय आतंकियों ने हमला किया था उस समय सुरक्षाबलों ने पवैया पर हमला करने की कोशिश करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया था। वर्तमान में इनपुट एजेंसियों की रिपोर्ट के बादसरकार ने यह फैसला लिया है।  



Tags:    

Similar News