ग्वालियर में बदमाशों ने युवक का रास्ता रोककर फायर किया, पुलिस ने आरोपी दबोचा
पकड़े गए आरोपी के बारे में पता चला है कि एक साल पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक की हत्या की थी।
ग्वालियर/सिटी रिपोर्टर। बाजार जा रहे युवक का दो बदमाशों ने रास्ता रोका और गाली गलौज कर दी। जब युवक ने गाली देने से मना किया तो बदमाशों ने फायर ठोक दिया। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी कोटेश्वर तिराहे के पास की है। घटना के बाद आरोपी धमकी देकर भाग निकले। घटना का शिकार पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी कोटेश्वर तिराहा निवासी मुन्ना खान पुत्र खुदाबख्स प्राइवेट जॉब करते है, बीते रोज वह किसी काम से जा रहा था और अभी घर से कुछ ही दूरी पर पहुंचा था कि तभी उसका रास्ता पीयूष शाक्य व संजय शाक्य ने रोका और गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने कट्टा निकाला और फायर ठोक दिए। किसी तरह भाग कर पीडि़त थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। वारदात का पता चलते ही पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी सर्चिंग की तो पता चला कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में है, इसका पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आधा घंटे की तलाश में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से वारदात में प्रयुक्त कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया।
एक साल पहले किया था मर्डर
पकड़े गए आरोपी के बारे में पता चला है कि एक साल पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक की हत्या की थी। उस समय आरोपी नाबालिग था और वह भोदा गैंग का सदस्य है। आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर, एएसआई पूरन सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, मानपाल, तारा सिंह, हिम्मत भदौरिया और गिर्राज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।