सिंरिज से शावक को दे रहे चिकन सूप, किडनी में संक्रमण
फिलहाल शावक को सिरिंज के माध्यम से खाने के रूप में चिकन व मटन सूप दिया जा रहा है
ग्वालियर। गांधी प्राणी उद्यान (चिडिय़ाघर) में टाइगर के शावक की बीमारी की बारीकी से पड़ताल करने के लिए रविवार को जबलपुर से आए विशेषज्ञों ने रक्त के और नमूने लेकर विस्तृत जांच के लिए निजी लैब में भेजे हैं। शुरूआत में शावक में किडनी में इंफेक्शन का पता लग ही चुका है और खाना न खाने के कारण कमजोरी से उसे एनीमिया भी हो गया है।
पशु चिकित्सा महाविद्यालय जबलपुर के वन्य प्राणी स्वास्थ्य पशु चिकित्सक डा. काजल जाधव, डा. बृजेश सिंह के साथ ही जबलपुर के स्कूल आफ वाइल्डलाइफ फारेंसिक एंड हेल्थ के पूर्व डायरेक्टर डा. एबी श्रीवास्तव भी लगातार शावक के स्वास्थ्य पर निगरानी रखे हुए है। जू क्यूरेटर गौरव परिहार ने बताया कि उक्त शावक की जांच रिर्पोट में किडनी की कार्य क्षमता प्रभावित होना पाया गया है।
फिलहाल शावक को सिरिंज के माध्यम से खाने के रूप में चिकन व मटन सूप दिया जा रहा है। शावक ठोस आहार नहीं ले रहा है, इस कारण उसे तरल आहार दिया जा रहा है।