ग्राम बरौआ में 3 करोड़ की सौगात: गुर्जर

Update: 2023-10-09 15:42 GMT

ग्वालियर। पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की विचारधारा को बढ़ाते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार ने शहरों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने किया है। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र वार्ड-66 के ग्राम बरौआ में लगभग तीन करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री गिर्राज सिंह गुर्जर व अध्यक्षता पार्षद ऊषा गिर्राज सिंह गुर्जर उपस्थित थी।

इस मौके पर श्री गुर्जर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना शुरू कर हमारे प्रदेश की बहनों के जीवन में उजाला लाने का कार्य किया है।

Tags:    

Similar News