एक साल बाद फिर पटरी पर लौटेगी गतिमान एक्सप्रेस
- रेलवे ने जारी की समय, कल से होगी शुरू
ग्वालियर,न.सं.। यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए रेलवे लगातार यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। होली से पहले ही रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। वहीं एक साल से बंद देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का संचालन भी एक अप्रैल से शुरू होने जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में एक साल बीत चुका है। हालांकि अनलॉक के बाद से रेलवे ने 70 फीसदी से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। अब एक अप्रैल से गतिमान एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी। रेलवे द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार गतिमान एक्सप्रेस सुबह 8.10 बजे निजामुद्दीन से चलकर सुबह 9.50 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट पर पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 9.55 पर चलकर 11.7 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। दो मिनट ठहराव के बाद यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर झांसी पहुंचेगी।
वहीं वापसी में झांसी से दोपहर में 15.05 पर चलकर 16.05 पर ट्रेन ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से 16.07 पर चलकर 17.45 पर आगरा कैंट और 19.30 पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यहां बता दें कि रेलवे ने भले ही 70 फीसदी ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, लेकिन अभी भी ग्वालियर में रुकने वाली अप-डाउन की ट्रेनों का संचालन बंद है। इनमें ताज एक्सप्रेस, गरीब रथ, अंडमान, हिमसागर, नवयुग, हीराकुंड, चंबल, उज्जयिनी, अमृसर एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें हैं। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को सुविधा होगी।