प्लॉट की खरीद-बिक्री में हुई धोखाधड़ी, पीड़ित ने जनसुनवाई में लगाई गुहार

फरियादी ने 1 लाख रुपये नकद व 17 लाख रुपये चेक के माध्यम से हेमंत को दे दिए।

Update: 2023-03-14 14:50 GMT

फरियादी 

ग्वालियर। शहर में धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज मंगलवार को ग्वालियर एसपी की जनसुनवाई में पहुंचे युवक ने अपने साथ प्लॉट सम्बन्धी धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज कराया है। जिसमे उसे एक प्लॉट का सौदा करने के लिए हेमंत नामक युवक के द्वारा प्लाट दिखाया गया। फरियादी को प्लाट पसंद आने पर हेमंत द्वारा झूठ बोलकर पैसे लेकर रजिस्ट्री न करने के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।  


जानकारी के अनुसार फरियादी विद्याराम राठौर पुत्र स्व.श्री बृजलाल राठौर निवासी तिघरा रोड, माधव नगर, लश्कर ने एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचकर बताया की हेमन्त पाल पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी पृथ्वीराज मार्ग, तिकोनिया, मुरार ने समाधिया कॉलोनी, लश्कर में एक प्लॉट खरीदने के लिए दिखाया, फरियादी को प्लॉट पसंद आ जाने पर हेमंत के द्वारा प्लॉट को रजिस्ट्रीशुदा बताकर फरियादी से 18 लाख रुपये ले लिए थे। सौदे की किसी भी प्रकार की लिखा-पड़ी न करके मौखिक रूप से तय कर लिया गया। फरियादी के द्वारा एग्रीमेंट करने की भी बात कही गयी जिस पर हेमंत ने 34 हजार रुपये का खर्चा बताकर बात को टाल दिया। अपनी बातों में फंसाकर पैसे देते ही रजिस्ट्री करने की बात कही। फरियादी ने 1 लाख रुपये नकद व 17 लाख रुपये चेक के माध्यम से हेमंत को दे दिए। 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक न तो प्लाट की रजिस्ट्री कराई गयी और न ही फरियादी की रकम वापस की गयी। घटनाक्रम से परेशान फरियादी ने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। 

इन्होने बताया 

मामले की जानकारी लेने पर एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया की फरियादी विद्याराम के साथ जो घटना हुई है एवं उसने जो तथ्य पेश किये हैं उसके आधार पर मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News