अमरनाथ यात्रा के लिए आज से मिलेंगे फार्म, एक जुलाई से शुरू होगी यात्रा

Update: 2023-04-17 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं। अमरनाथ यात्रा इस बार एक जुलाई से प्रांरभ होने जा रही है जो 62 दिन तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा के लिए नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार से फार्मों का वितरण और रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस अमरनाथ यात्रा के लिए श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति द्वारा रविवार को माधव मंगलम पैलेस में एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में तय किया गया कि मनीग्राम बेसकैंप में विशाल भण्डारे के आयोजन का जो क्रम विगत वर्ष प्रारंभ किया गया था, उसे इस बार की अमरनाथ यात्रा में भी जारी रखा जाएगा। भण्डारे में भोजन प्रसादी के अलावा रात्रि विश्राम के लिए पूर्णत: सुरक्षित व्यवस्था, गर्म कम्बल, गर्म पानी, चिकित्सा शिविर एवं हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम समिति द्वारा पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालु श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बैठक में समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया, होतम सिंह गुर्जर, संत कुमार गुलाटी, लोकेश शर्मा, सुनील शिवहरे, पन्नालाल गौड़, भरत कुमार ढींगरा आदि उपस्थित थे।

फॉर्म लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि फार्म लेते समय आधार कार्ड अवश्य लेकर जाएं। फार्म के साथ एक फार्म भी दिया जाएगा अगर आपको कोई भी बीमारी है तो उसे दर्शाना होगा। इसके उपरांत जिला अस्पताल मुरार, जयारोग्य चिकित्सालय, सिविल अस्पताल हजीरा सहित किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करानी होगी।

Tags:    

Similar News