ग्वालियर : सुरभि गुप्ता, उत्कर्ष एवं उर्वशी साहू करेंगे डांस एवं सिंगिंग के फाइनल में परफॉर्म
जीवाजी युनिवर्सिटी में हो रहा हैं इ -फेस्ट का आयोजन
ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी में चल रहे इ-फेस्ट में शुक्रवार को सिंगिंग एवं डांसिंग कॉम्पिटिशन का क्वालीफाईंग राउंड का आयोजन किया गया। सिंगिंग कॉम्पिटिशन में करीब २५ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें से सात प्रतिभागियों को फ़ाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया। वहीँ डांसिंग प्रतियोगिता में करीब 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें से पांच लोगों को सेलेक्ट किया गया।
बॉलिवुड के मशहूर गीत खमोशियां पर उत्कर्ष गोयल एवं अनिष्ठा मिश्रा ने प्रस्तुति दी। श्रेष्ठ निरंजन ने कृष्ण भजन की सुंदर प्रस्तुति दी इसके साथ सैजल गुप्ता ने शास्त्रीय संगीत रितिका घई ने कर हर मैदान फतह पर प्रस्तुतियां दी। इसके अलाव डांस कॉम्पिटिशन में लवलेश झा ने गरम हवा हाय गर्म हवा पर बेले डांस परफर्म किया। सुरभि गुप्ता, निर्माली देवी ने भरतनाट्यम एवं उर्वशी साहू ने कत्थक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
आज सिंगिंग एवं डांसिंग प्रतियोगिता के साथ चेस एवं कैरम खेलो का भी क्वालिफाइंग राउंड्स का आयोजन किया गया। जीवाजी में चल रहे इस फेस्ट के फाइनल राउंड 3 मार्च को आयोजित किये जायेंगे। शनिवार को फेस्ट में मॉडलिंग, बैडमिंटन, रंगोली, मेहंदी, क्रिकेट आदि का आयोजन किया जायेगा।