ग्वालियर, न.सं.। जिले में डेंगू का प्रकोप बढऩे के साथ ही प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ती जा रही है। इसके लिए डेंगू मरीजों के परिजन अपने स्तर पर अपने जानकारों को ला रहे हैं। वहीं ब्लड बैंक के कर्मी प्लेटलेट्स के लिए ब्लड डोनर को फोन कर बुला रहे हैं। प्लेटलेट्स मिलने में लोगों को कई प्रकार की परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि अभी तक डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि सामान्य दिनों में जहां दो से चार यूनिट प्लेटलेट्स जाती थी। वहीं अब पिछले पन्द्रह दिनों में यह संख्या 30 से 35 पहुंच रही है। दरअसल जिले में शासकीय अस्पतालों की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 10 से अधिक डेंगू संक्रमित सामने आ रहे हैं। जबकि निजी अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में डेंगू के संदिग्ध मरीज भर्ती हो रहे हैं। जिन्हें प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यक पड़ रही है। जिस कारण ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की डिमांड भी बढ़ती जा रही है।
जयारोग्य के ब्लड बैंक की बात करें तो यहां 20 प्रतिशत मांग बढ़ गई है। ब्लड बैंक के चिकित्सकों का कहना है कि आम दिनों में प्रति सप्ताह दो से तीन ही प्लेटलेट्स की डिमांड आती है, लेकिन अब प्रतिदिन एक से दो के बीच डिमांड आ रही है। इसी तरह रेड क्रॉस के ब्लड बैंक की बात करें तो यहां डिमांड ज्यादा है। रेड क्रॉस के सचिव नवल किशोर शुक्ला का कहना है कि प्रतिदिन 3 से 4 जम्बो प्लेटलेट्स की डिमांड आ रही है। इसके अलावा पार्थ ब्लड बैंक में भी प्रतिदिन औसतन दो प्लेटलेट्स की डिमांड आ रही है। यहां के संचालक का कहना है कि डेंगू के पूर्व प्लेटलेट्स की मांग पूरे महिने भी में दस ही आती थी, जो अभी बढ़ गई है।
इधर इमरजेंसी ब्लड बैंक और श्री ब्लड बैंक व इमरजेंसी ब्लड बैंक में भी जम्बो प्लेटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है।
निजी ब्लड बैंक में किट की शॉर्टेज
जम्बो प्लेटलेट्स की डिमंाड के कारण एफेरेसिस मशीन में प्लेटलेट्स निकालने के लिए उपयोग होने वाली किट की शॉर्टेज भी हो रही है। जिसको लेकर निजी ब्लड बैंक संचालकों का कहना है किट की डिमांड अधिक होने के कारण कम्पनियों से सप्लाई कम हो रही है। ऐसे में अगर प्लेटलेट्स की मांग और बढ़ी तो परेशानी खड़ी हो सकती है। हालांकि रेड क्रॉस व जयारोग्य के ब्लड बैंक में किट का पर्याप्त स्टाक है।
20 हजार से कम हो तभी चढ़ाएं प्लेटलेट्स: सीएमएचओ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. राजोरिया का कहना है कि यदि किसी मरीज के शरीर में 20 हजार से कम प्लेटलेट्स काउंट हो तो ही प्लेटलेट्स चढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। निजी अस्पतालों के चिकित्सकों को भी इस मानक का पालन करते हुए अनावश्यक मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने से बचने को कहा गया है।
76 संदिग्ध की जांच में 13 को निकला संक्रमण
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलॉजी एवं जिला अस्पताल की लैब में गुरूवार को डेंगू के 76 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जांच रिपोर्ट में 13 मरीजों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। इसमें पाच मरीज ग्वालियर, चार मरीज मुरैना के अलावा भिण्ड, दतिया, जालौन एवं छतरपुर से एक-एक शामिल सामने आए हैं।