यशोदा रेजीडेंसी को विकसित करने वाले सत्यम बिल्डर को निगम ने दिया नोटिस
पंजीयक को पत्र लिखकर कहा कोई भी विक्रय न किया जाए
ग्वालियर,न.सं.। यशोदा रेजीडेंसी टाउनशिप को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है। शायद यही कारण है कि बीते रोज यशोदा रेजीडेंसी टाउनशिप को विकसित करने वाले सत्यम बिल्डर एंड डवलपर्स को नगर निगम ने नोटिस दे दिया है। वहीं किसी भी तरह के विक्रय पर रोक लगाने के लिए पंजीयक को पत्र भी लिखा है।
ग्राम ओहतपुर में स्थित यशोदा गृह निर्माण सहकारी समिति के परिसर में अनुबंध दिनांक 18/10/2010 के अनुसार आंतरिक विकास व भवनों का निर्माण कार्य किया गया है और टाउनशिप में आधा दर्जन से अधिक गड़बडियां करने के चलते बीसी मिश्रा ने शिकायत कर जिला प्रशासन अधिकारियों को ईडब्ल्यूएस व एलआइजी का निर्माण न होना, बिना पंजीयक की अनुमति लिए व्यवसायिक भूमि बेचने, डुपलेक्स की रजिस्ट्री प्लाट के रूप में करने, संस्था से बाहरी लोगों को प्लाट बेचने, प्लांट बेचने के दौरान सदस्यों की वरिष्ठता का उल्लंघन करने, सदस्यता सूची व अन्य रिकार्ड उप पंजीयक को न भेजने के मामले में बताया और इसमें से कई आरोप सिद्ध पाए गए थे और टाउनशिप में रहने वाले शिवशंकर वर्मा ने भी विश्वविद्यालय थाने में कूटरचित अनुबंधित निर्माण पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी और इस मामले को लेकर कॉलोनी में रहने वाले अंकित शर्मा ने भी शिकायत की थी। जिसके बाद निगमायुक्त किशोर कान्याल की ओर से तीन दिन में यशोदा रेजीडेंसी को डवलप करने वाली फर्म में सत्यम बिल्डर्स एंड डवलपर्स प्रा. लि. शरद गर्ग पुत्र एससी गर्ग व राधारमन शर्मा पुत्र हरिकिशन शर्मा निवासी सत्यम टॉवर को नोटिस दिया गया है, जिसमें तीन दिन में दस्तावेजों के साथ स्पष्टीकरण देने का समय सीमा दी गई है।