ग्वालियर, न.सं.। कोरोना का कहर थमता जा रहा है। उसका असर देशभर में दिख रहा है। राहत की बात है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में इसकी रफ्तार में कमी देखने को मिली है। पिछले महीने अक्टूबर से कोरोना संक्रमण के ग्राफ में आई गिरावट जारी है। पिछले माह जहां प्रतिदिन संक्रमण के मामले 200 से 250 के बीच आ रहे थे। वहीं अब अक्टूबर में यह आंकड़ा 100 के नीचे ही सिमट गया है। हालांकि शिवपुरी जिले में अभी भी संक्रमण की रफ्तार वही बनी हुई है। हालांकि यह आंकड़े राहत भरे जरूर हैं। लेकिन इसे यह नहीं माना जाना चाहिए कि कोरोना का खतरा टल गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही हो। लेकिन लोगों को कोरोना के साथ सावधानी से जीना सीखना होगा। क्योंकि थोड़ी चूक लोगों के लिए महंगी हो सकती है।
इनका कहना है
कोरोना वायरस का समय के बाद नेचर बदल रहा है। क्योंकि जब कोई वायरस जैसे-जैसे पुराना होता जाता है उसका असर भी कम होता जाता है। इसलिए संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है।
डॉ. वैभव मिश्रा, प्रिंसिपल इंवेस्टीगेटर, जीआरएमसी
कोरोना संक्रमण की दूसरी बेब सम्भवत: दिसम्बर तक आएगी। क्योंकि अन्य देशों में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी बेब देखने को मिली है। आगामी त्यौहार, मौसम की अनुकूलता और प्रदूषण के कारण कोरोना संक्रमण के प्रसार में तेज वृद्धि देखने को मिल सकती है। इसलिए इसे फैलने से रोकने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा।
डॉ. विजय गर्ग,सहायक प्राध्यपक, मेडिसिन विभाग, जीआरएमसी
संभाग में कोरोना की स्थिति
कुल संक्रमित मौत एक्टिव
ग्वालियर 11469 202 529 (13 अक्टूबर तक)
मुरैना 2681 23 69 (12 अक्टूबर तक)
शिवपुरी 2499 24 302 (12 अक्टूबर तक)
दतिया 1305 19 88 (12 अक्टूबर तक)
भिण्ड 1025 07 48 (12 अक्टूबर तक)
गुना 835 15 83 (12 अक्टूबर तक)
सितम्बर माह के पन्द्रह दिनों की स्थिति
तिथि संक्रमित/मुत्यु सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ.
15 सि. 236/3 27/0 32/0 24/1 15/0 33/0
16 सि. 206/1 13/1 54/0 8/0 8/0 10/0
17 सि. 273/4 38/0 36/0 8/1 9/0 27/0
18 सि. 238/2 17/0 31/0 32/0 22/0 24/0
19 सि. 211/2 34/0 24/2 28/3 18/0 29/0
20 सि. 238/4 15/0 34/1 27/0 9/0 15/0
21 सि. 171/2 31/0 29/0 10/0 15/0 22/0
22 सि. 178/8 19/0 23/1 10/0 16/1 14/0
23 सि. 139/2 15/0 25/1 14/0 49/1 9/0
24 सि. 159/4 7/2 25/0 14/0 14/0 32/0
25 सि. 158/4 10/0 23/0 10/1 33/0 7/1
26 सि. 116/3 29/0 21/0 14/0 6/0 15/0
27 सि. 130/5 11/0 13/0 16/0 9/0 9/0
28 सि. 87/3 1/0 21/0 5/1 3/0 15/0
29 सि. 154/3 9/0 34/0 14/0 8/0 7/0
30 सि. 136/2 11/0 17/0 5/0 7/0 5/0
अक्टूबर में आंकड़े
ग्वालियर मुरैना शिवपुरी दतिया भिंड गुना
तिथि संक्रमित/मुत्यु सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ. सं./मृ.
1 97/2 24/0 32/1 9/0 6/0 10/1
2 81/2 8/1 47/1 7/0 4/0 13/0
3 41/2 7/0 39/1 4/0 3/0 5/0
4 52/0 9/0 27/0 6/0 3/0 5/0
5 72/2 2/0 31/0 3/0 2/0 4/0
6 76/2 17/0 37/0 14/0 6/0 12/0
7 77/0 8/1 31/1 1/1 2/0 8/0
8 108/2 11/0 26/0 7/1 10/0 5/1
9 41/2 10/0 34/0 16/0 4/0 6/0
10 45/2 7/0 41/0 7/0 8/0 11/0
11 60/1 5/0 33/0 0/0 1/0 4/0
ृ12 52/0 2/0 20/0 4/0 19/0 2/0