आचार संहिता लगते ही घटने लगा कोरोना का आंकड़ा
43 दिन बात राहत की खबर, नहीं हुई एक भी मौत
ग्वालियर, न.सं.। जिले में अक्टूबर माह के चौथा दिन भी लोगों के लिए राहत भरा रहा। सितम्बर माह से जिस तेजी से कोरोना संक्रमितों व मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा था । उसी तेजी से अब घटना भी शुरू हो गया है। इसी के चलते रविवार को में 52 संक्रमित सामने आए। जबकि 43 दिनों बाद जिले में संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई है। इसका कारण आचार संहिता के बाद शहर में बड़े राजनैतिक कार्याक्रमों का आयोजन नहीं होना माना जा रहा है। वैसे भी उच्च न्यायालय द्वारा सख्त आदेश जारी कर राजनैतिक आयोजनों में भीड़ इकट्टा न करने के लिए कहा गया है।
उधर रविवार को गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की वायरोलॉजिकल लैब में 29, जयारोग्य के रेपिड एंटीजन किट 1, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 11 तथा प्राइवेट लैब में 11 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 11,059 पहुंच गई है। विजया नगर एक्सटेंसन निवासी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ 47 वर्षीय महिला चिकित्सक, जयारोग्य चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में पदस्थ 34 वर्षीय नर्सिंग स्टॉफ, मुरार जिला अस्पताल के जिला हस्तपेक्ष केन्द्र में पदस्थ थाटीपुर निवासी 27 वर्षीय डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित पिंटो पार्क के एक निजी अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी का 9 वर्षीय बेटा व 32 वर्षीय साला भी संक्रमित निकले हैं। इसके अलावा सिटी सेन्टर स्थित यातायात थाना में पदस्थ दर्पण कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय प्रधान आरक्षक, गोले का मंदिर थाने में पदस्थ 27 वर्षीय आरक्षक सहित बीएसएफ टेकनपुर से चार संक्रमित सामने आए हैं।
डीआरडीईओ के टेक्नीकल अधिकारी का घर संक्रमित
रिपोर्ट में डिफेंस कॉलोनी निवासी डीआरडीईओ के 44 वर्षीय टेक्नीकल अधिकारी सहित घर के चार सदस्य संक्रमित निकले हैं। इसमें 73 वर्षीय मां, 40 वर्षीय पत्नी और 25 वर्षीय बेटी शामिल हैं।
आरटीपीसीआर के इन नमूनों में इतने संक्रमित
- जयारोग्य चिकित्सालय में हुए 227 नमूनों में 14 संक्रमित।
- मुरार अस्पताल में हुए 528 नमूनों में 10 संक्रमित।
- हजीरा सिविल अस्पताल के 40 नमूनों में 5 संक्रमित।
- पीएचसी उटीला के 49 नमूनों में शून्य संक्रमित।
- पीएचसी भितरवार के 16 में शून्य संक्रमित।
- डबरा सिविल अस्पताल के 23 नमूनों में शून्य संक्रमित।
- चीनौर स्वास्थ्य केन्द्र के 6 नमूनों में शून्य संक्रमित।
- भितरवार सी.एच.सी. के 101 नमूनों में शून्य संक्रमित।
इस बॉक्स को हाइलाइट करवा देना भाई साहब
23 अगस्त के बाद से लगातार बढ़ा मौतों का आंकड़ा
23 अगस्त के बाद रविवार को ऐसा दिन आया है कि जिसमें ग्वालियर में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अन्यथा सितंबर माह में तो एक दिन में नौ मरीज तक की मौत हुई है। अक्टूबर के पहले तीन दिन में छह मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। उधर दतिया निवासी 44 वर्षीय डॉ. राहुल देव को कोरोना होने के चलते 30 सितंबर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।