जांच में हर चौथा व्यक्ति निकल रहा संक्रमित, फिर कोरोना विस्फोट

छह की हुई मौत, 135 पहुंचा आंकड़ा

Update: 2020-09-18 01:00 GMT

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या से जहां अस्पतालों की व्यवस्थाएं बिगड़ती जा रही हैं। वहीं संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। इसी के चलते कोरोना ने फिर से अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। गुरुवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में 1039 की जांच रिपोर्ट में 273 संक्रमित निकले हैं। यह अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

इधर छह मरीजों की मौत भी हुई है। इसमें ग्वालियर के चार और भिण्ड व श्योपुर से एक-एक मरीज है। तरागंज निवासी 68 वर्षीय चन्द्रमोहन शर्मा को संक्रमण होने के चलते 6 सितम्बर को सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह समाधिया कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय लालचंद निरंकारी एवं बहोड़ापुर निवासी 80 वर्षीय ओम प्रकाश श्रीवास्तव को भी 10 सितम्बर को भर्ती कराया गया। इन दोनों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि गत दिवस द्वारिकापुरी निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला विशनी बाखरू की मौत गत दिवस घर पर ही हुई थी। जिनकी रिपोर्ट भी संक्रमित निकली है। इसके अलावा भिण्ड निवासी 47 वर्षीय सूर्योदय व श्योपुर निवासी 75 वर्षीय सूर्या की भी मौत संक्रमण के कारण गुरुवार को हुई है। इन मौतों को मिला कर जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 135 पहुंच गया है। उधर 273 नए संक्रमित सामने आ हैं। इसमें वायरोलॉजिकल लैब में 188, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 5, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 20 व ट्रूनेट मशीन के टेस्ट में 3 तथा प्राइवेट लैब में 57 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के 36 वर्षीय वरिष्ठ चिकित्सक, मेडिसिन के ही वरिष्ठ चिकित्सक के 90 वर्षीय पिता, 40 वर्षीय जिला महामारी अधिकारी, जयारोग्य के 26 वर्षीय जूनियर चिकित्सक, कमलाराजा अस्पताल में पदस्थ 33 वर्षीय नर्स व उनके पति, वार्ड 26 की 30 वर्षीय आशा कार्यकर्ता, डीआरपी लाइन डिस्पेंसरी से दो एएनएम सहित जिला अस्पताल में पदस्थ 20 वर्षीय वार्ड बॉय को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।

इसी तरह महाराजपुरा स्थित चर्च के 33 वर्षीय फादर, एजी ऑफिस में पदस्थ सिटी सेन्टर निवासी 51 वर्षीय ऑडिट ऑफिसर, घरों में चौका बर्तन करने वाली दाल बाजार निवासी 52 वर्षीय महिला को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। उधर एमएलबी कॉलोनी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 29 वर्षीय वेल्ड अधिकारी, सिटी सेन्टर आईसीआईसीआई से 38 वर्षीय असिस्टेंट मैनेजर, गगन विहार कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय यूको बैंक के अधिकारी भी संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा भगत सिंह नगर निवासी 62 वर्षीय आबकारी विभाग के आरक्षक व उनका बेटा, कटनी में पदस्थ दर्पण कॉलोनी निवासी सीएसपी के दो बच्चे, शिवाजी नगर निवासी सेवानिवृत्त 68 वर्षीय डीएसपी व उनकी पत्नी और पोता सहित गोले का मंदिर थाना में पदस्थ 29 वर्षीय आरक्षक को भी संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जबकि मुरार डाकघर में पदस्थ 35 वर्षीय बाबू, 26 वर्षीय चतुर्थे श्रेणी कर्मचारी, सीपी कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय शासकीय शिक्षक, जमना ऑटो के 23 वर्षीय इंजीनियर सहित कैडबरी फैक्ट्री का कर्मचारी भी संक्रमित निकले हैं। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8867 पहुंच गया है।

जीवाजी विश्वविद्यालय में कोरोना विस्फोट

रिपोर्ट में जीवाजी विश्वविद्यालय से भी संक्रमित सामने आए हैं। इसमें गोविन्दपुरी निवासी जीवाजी विश्वविद्यालय के बायोकेमिस्ट्री के 59 वर्षीय प्राध्यापक व उनकी 52 वर्षीय पत्नी, कोविड में ड्यूटी कर रहे विवि के 34 वर्षीय वाहन चालक सहित विवि में पदस्थ 50 वर्षीय चतुर्थे श्रेणी कर्मचारी उनकी पत्नी व बेटी भी संक्रमित हैं।

Tags:    

Similar News