मेजर, सूबेदार, हबलदार सहित सहित 211 संक्रमण की चपेट में
नौ हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
ग्वालियर, न.सं.। जिले में भले ही कोरोना की जांच का दायरा न बढ़ाया जा रहा हो। लेकिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं। इसी के चलते फिर से 211 संक्रमित सामने आए। इसमें केआरजी महाविद्यालय, ईओडब्ल्यू, संप्रेक्षण गृह सहित अस्पताल से बड़ी संख्या में संक्रमितों निकले हैं।
सोमवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में वायरोलॉजिकल लैब से 125, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 12, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 28 व ट्रूनेट मशीन के टेस्ट में 1 तथा प्राइवेट लैब में 45 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। रिपोर्ट में कम्पू स्थित केआरजी महाविद्यालय के एन.सी.सी. कार्यालय में पदस्थ सेना की 38 वर्षीय महिला मेजर, 53 वर्षीय सूबेदार, 43 वर्षीय नायक, दो हबलदार व दो बाबू सहित 33 वर्षीय अतिथि शिक्षक भी संक्रमित हैं। इसके अलावा बाल सम्प्रेक्षण गृह के किशोर न्यायालय में 39 वर्षीय सदस्य व बलवंत नगर निवासी 54 वर्षीय सम्प्रेक्षण गृह की मेट्रन भी संक्रमित हैं। जबकि उच्च न्यायालय में पदस्थ 55 वर्षीय प्रधान आरक्षक व उनके दो बेटे, पुलिस लाइन में पदस्थ 29 वर्षीय प्रधान आरक्षक व आरक्षक भी संक्रमित हैं। इसी तरह सिटी सेन्टर एचडीएफसी बैंक के 29 वर्षीय सेल्स अधिकारी, बैंक ऑफ इंडिया डीडी नगर के 28 वर्षीय कर्मचारी, पिंटो पार्क निवासी दो अधिवक्ता भाई, पीएचई में पदस्थ 52 वर्षीय एलडीसी, बहोड़ापुर निवासी भाजपा के 46 वर्षीय नेता,सहित पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र के 34 वर्षीय फार्मासिस्ट व वेटनरी अस्पताल के 47 वर्षीय कर्मचारी को भी संक्रमण ने अपनी चपेट में लिया है। इन मरीजों के आने से जिले में संक्रमितों की संख्या 9152 पहुंच गई है।
ईओडब्ल्यू के डीएसपी सहित चार संक्रमित
रिपोर्ट में ईओडब्ल्यू के 44 वर्षीय डीएसपी सहित कम्पू निवासी 42 वर्षीय आरक्षक, राधिका विहार निवासी 38 वर्षीय आरक्षक व थाटीपुर निवासी 34 वर्षीय एस.आई. भी संक्रमित निकले हैं। उल्लेखनीय है कि ईओडब्ल्यू से पूर्व में भी संक्रमित निकले चुके हैं।