ग्वालियर में डॉ गोविंद सिंह ने लॉन्च की 'नारी सम्मान योजना', पोस्टर और कार्यक्रम से गायब लाखन सिंह को लेकर उठे सवाल

डॉ गोविंद सिंह ने अनूप मिश्रा को भिंड से टिकट दिलाने का किया वादा

Update: 2023-05-09 13:49 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले घोषणाओं की राजनीति तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने इसके मुकाबले में आज नारी सम्मान योजना की शुरूआत की है।  ग्वालियर में पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने योजना का शुभारंभ किया।  

उन्होंने कहा की मैं नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद देता हूँ।  प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओं को 1500 रु. प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रू. में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओं को सालाना 18000 रू. देगी तो दूसरी तरफ मौजूदा कीमतों पर हर सिलेण्डर पर महिलाओं को 600 रू. से अधिक की बचत होगी। यानी सालाना लगभग 25 हजार रूपये की बचत होगी।

कार्यकर्ता भरवाएंगे फार्म - 


उन्होंने बताया कि आज से ही पूरे प्रदेश में नारी सम्मान योजना के फार्म भरना शुरू हो जायेंगे। इस कार्य में कांग्रेस पार्टी के बूथ पदाधिकारी, मंडलम और सेक्टर के पदाधिकारी, ब्लाक और विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।फार्म भरवाने का काम घर-घर जाकर कराया जायेगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस 11 फार्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी। इस फार्म में सम्मानित महिलाओं को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम, आधार कार्ड, बूथ संख्या, विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होंगी। माननीय कमलनाथ जी स्पष्ट कर चुके हैं कि यह फार्म उनका कथन नहीं हैं, बल्कि उनका वचन है। मप्र की जनता जानती है कि पिछले 44 साल से राजनैतिक जीवन में कमलनाथ जी ने जो भी वचन दिया है, उसे पूरा किया है। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि ईश्वर के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नारी शक्ति को नारी सम्मान योजना के माध्यम से महंगाई से राहत मिलेगी।

अनूप मिश्रा को भिंड से टिकट दिलाने का वादा - 

डॉ गोविंद सिंह से जब पत्रकारों ने भाजपा नेता अनूप मिश्रा द्वारा उनका ऑफर ठुकराए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वे वे मेरे पुराने मित्र हैं, भाजपा ने उन्हें कोने में पटक दिया है उनकी दुर्दशा मुझसे देखी नहीं जा रही थी इसलिए ऑफर दिया, मैं फिर अपने मित्र को ऑफर दे रहा हूँ, वैसे जिसकी अटकी पड़े वो हमारे यहाँ आये हम क्यों बुलाएँ, जैसे दीपक जोशी आये कोई भी आये उसे भी एडजेस्ट करेंगे। इसके बाद जब पत्रकारों ने सवाल किया कि वह ग्वालियर दक्षिण से टिकट मांग रहे है, क्या आप उन्हें वर्तमान विधायक प्रवीण पाठक की जगह टिकट दिलाएंगे। उन्होंने कहा की ये संभव नहीं है, हाँ मैं उन्हें भिंड से टिकट दिला सकता हूँ। ये थोड़ी संभव है कि प्रवीण पाठक की जगह पार्टी उनको टिकट देगी।

ये रहे उपस्थित - 

ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस की, प्रेस कांफ्रेंस में विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक सुरेश राजे , महापौर डॉ शोभा सतीश सिकरवार, ग्वालियर प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , जिला अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

पोस्टर और कार्यक्रम से विधायक लाखन सिंह गायब - 

नारी सम्मान योजना की लॉन्चिंग के दौरान भितरवार विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा। कांग्रेस पार्टी द्वारा नारी सम्मान योजना के लगाए गए पोस्टर पर भी ग्वालियर अन्य तीन विधायकों प्रवीण पाठक, सतीश सिकरवार और सुरेश राजे की तस्वीर थी लेकिन लाखन सिंह की तस्वीर यहां से भी गायब रही। पहले पोस्टर और फिर कार्यक्रम से गायब लाखन सिंह की अनुपस्थिति पर जब सवाल उठे तो डॉ गोविन्द सिंह ने कहा की वह दूसरी जगह कार्यक्रम में व्यस्त है इसीलिए यहां नहीं आ सकें। बता दें कि पूर्व मंत्री लाखन सिंह हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान क्या चर्चा हुई इस पर लाखन सिंह और सीएम दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया। दोनी ही नेता इसे एक सौजन्य भेंट बता रहे है लेकिन मुलाकात के बाद से ही उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लग रही है। अब पोस्टर और कार्यक्रम से अनुपस्थिति ने इन अटकलों को ओर बल दे दिया है।  


Tags:    

Similar News