ग्वालियर। शहर के कंपू स्थित नेहरू पार्क का नजारा सुबह के समय काफी रोमांचित करने वाला नजर आ रहा है। छोटे-छोटे नौनिहाल पूरे जोश और उत्साह के साथ स्केटिंग करते हुए नजर आते है। बच्चों के द्वारा किए जा रहे करतब देख सुबह के समय सैर पर घूमने आए लोग भी हैरान रह जाते है।
दरअसल, बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां होने के कारण शहर में कई स्थानों पर समर कैंप का आयोजन हो रहा है। जिसमें डांस, स्केटिंग, कराटे आदि विभिन्न हुनर को सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्वालियर डिविजन रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेहरू पार्क में इन दिनों स्केटिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 वर्ष के 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। ये बच्चे सुबह- सुबह ही पार्क में स्केटिंग करने के लिए पहुंच जाते है। कोच द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर ये बच्चे कुछ ही दिनों में स्केटिंग चलाने के हुनर में माहिर हो गए है। कोच पंकज मदान और अतुल जैन ने बताया कि यह कैंप 25 जून तक रहेगा उसके पश्चात सभी बच्चों को समर कैंप के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।