सभापति ने 50 दिव्यांगो को वितरित की ई ट्राइसाइकिल, वापस दिया सरकारी वाहन
ग्वालियर। समाज सेवा के चलते सभापति मनोज तोमर द्वारा अपनी मौलिक निधि से सोमवार को प्रात: 11 बजे 50 दिव्यांगो को ई ट्राइसाइकिल का वितरण किया। साथ ही आचार संहिता लागू होने के बाद निगम की ओर से मिले सरकारी वाहन को वापस कर दिया गया। सोमवार को गुड़ागुडी का नाका शासकीय मल्टी पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभापति द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को ई ट्रायसाइकिल का वितरण के साथ हितग्राहियों को हेलमेट भी दिए गए।
साथ ही बैटरी वाली ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांगजन ने कहा कि अब वह बिना किसी की सहायता के जब मन चाहेगा, तब एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकेंगे।