ग्वालियर। प्रदेश में उपचुनाव की तारिख का एलान होने के बाद दोनों ही दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है।इसी कड़ी में आज ग्वालियर पूर्व विधानसभा में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए मोदी हाउस में बने चुनाव कार्यालय का विधिवत फीता काटकर,पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा पूरी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मुझे पूरा विशवास है सभी कार्यकर्ताओं पूरी ताकत से प्रयास करेंगे और भाजपा को निश्चित ही जीत मिलेगी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के नामों का एलान में हो रही देरी को लेकर कहा उन्होंने कहा कि कल हमारी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें पूरा विचार विमर्श हो गया है और जल्दी ही अब नाम सामने आ जायेंगे।
कांग्रेस ने फूट डालो, शासन करो की नीति से शासन किया -
कांग्रेस के भांडेर प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के कथित वायरल वीडियो को लेकर पर उन्होंने कहा की कांग्रेस इसी प्रकार के लोगों को टिकट देते है। वह लोगों को जाती और मजहब में बांटना, आपस में लड़ाना ही कांग्रेस का चरित्र रहा है। कांग्रेस ने फूट डालो, शासन करो की नीति से शासन किया है। लेकिन अब देश समझ चुका है कि कांग्रेस अप्रासंगिक हो गई है आने दिनों में उसका बचा खुचा काम भी खत्म हो जायेगा
मुन्ना और सतीश में मुकाबला
बता दें इस सीट से पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल भाजपा के संभावित प्रत्याशी है। उन्होंने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी रहे सतीश सिंह सिकरवार को हराया। इस उपचुनाव में उनका मुकाबला एक बार फिर सतीश सिकरवार से है।सियासी फेरबदल से नाराज सतीश सिकवार भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो चुके है। इस सीट पर भाजपा के प्रत्याशी मुन्ना लाल की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है। वह लॉकडाउन और कोरोना संकट शुरू होने के बाद से क्षेत्र में सक्रिय बने हुए है। साफ़-सुथरी छवि के नेता मुन्नालाल इस क्षेत्र में काफी लोकप्रिय होने से उनकी राह आसान नजर आ रही है।