ग्वालियर से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किया वार्ड 1 में जनसंपर्क, जमकर मिला समर्थन

भाजपा प्रत्याशी तोमर ने मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए एक वोट के साथ एक रुपए का दान मांगा। उ

Update: 2023-10-16 15:36 GMT

ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार सुबह वार्ड 1 के कटी घाटी स्थित गिर्राज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना उपरांत जनसंपर्क शुरू किया। ग्वालियर 15 विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 के कटी घाटी स्थित गिर्राज मंदिर में पहुंचे यहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वार्ड 1 में जनसम्पर्क किया।


भाजपा प्रत्याशी  तोमर ने मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए एक वोट के साथ एक रुपए का दान मांगा। उन्होंने कहा कि आपके इस एक रुपए का कर्ज तो मैं नहीं उतार पाऊंगा, लेकिन आपकी सेवा में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने इस चुनाव में भाजपा को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

Tags:    

Similar News