भाजपा और मुझे मिलेगा जनता का पूरा आशीर्वाद: कुशवाह

मुझे भरोसा है कि इस बार हम कहीं अधिक मतों से जीतेंगे

Update: 2023-10-10 07:32 GMT

भाजपा और मुझे मिलेगा जनता का पूरा आशीर्वाद: कुशवाह

ग्वालियर। प्रदेश के उघानिकी एवं खाघ प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह का दावा है कि विधानसभा चुनाव में ग्वालियर ग्रामीण की जनता का भाजपा और मुझे पूरा आशीर्वाद मिलेगा। मप्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। श्री कुशवाह सोमवार को प्रत्याशी घोषित होने के उपरांत स्वदेश से बातचीत कर रहे थे। श्री कुशवाह भाजपा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रहे हैं । प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं। भाजपा ने उन्हें तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है। राजनैतिक गलियारे में उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। श्री कुशवाह टिकट मिलने के बाद आत्म विश्वास से भरे नजर आए। वह कहते हैं कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास के बहुत काम किया है। सडक़ों का जाल बिछाया है तो किसानों की चिंता कर उनके लिए योजना बनाकर लाभ दिया है। बहनों के लाड़ली बहना योजना शुरु कर महिलाओं की भी चिंता की । गांव से लेकर शहर तक विकास की गंगा बहाई है। डबल इंजन की सरकार के कार्यों से जनता संतुष्ट है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुझे और भाजपा को जनता का पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा। हम प्रदेश में फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। वे कहते हैं कि भाजपा नेतृत्व ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा कर टिकट दिया है, हम उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। पिछले चुनाव में कम वोटों से जीत के सवाल पर वह कहते हैं कि जीत कितने भी वोट से हो, वह जीत ही कहलाती है। मुझे भरोसा है कि इस बार हम कहीं अधिक मतों से जीतेंगे। प्रदेश सरकार व्दारा बारबार ऋण लिए जाने पर श्री कुशवाह कहते हैं कि जनता की भलाई और प्रदेश के विकास के लिए ऋण लिया है, उसमें बुराई क्या है।

पिछला चुनाव 1517 वोट से जीते

वर्ष 2013 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें ग्वालियर ग्रामीण सीट से टिकट दिया। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रामसेवक सिंह को 4938 वोटों से हराया। कुशवाह को 47944 मत व रामसेवक सिंह को 36006 मत मिले थे। वहीं वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा ने उन्हें दूसरी बार उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में उनकी जीत का आंकडा घटा और वह मात्र 1517 मतों से जीत पाये। श्री कुशवाह को 51033 वोट और बसपा के साहब सिंह गुर्जर को 49516 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार मदन कुशवाह तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस छोडक़र मदन कुशवाह भाजपा में आ गए और प्रदेश मंत्री हैं।

समर्थकों ने किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार की दोपहर अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की गई, जिसमें भारत सिंह कुशवाह को ग्वालियर ग्रामीण से प्रत्याशी घोषित किया गया। श्री कुशवाह के उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही गांधी रोड स्थित उनके बंगले पर जश्न मनना शुरू हो गया। भाजपा कर्यकर्ता, उनके नाते रिश्तेदार बंगले पर पहुंचने लगे ।श्री कुशवाह को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मिठाई बंटी और आतिशवाजी की गई। बधाई देने का सिलसिला रात तक जारी था।

Tags:    

Similar News