अस्पतालों में बढ़ी भीड़, जयारोग्य में पहुंचे 3600 से अधिक मरीज
डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं
ग्वालियर। मौसम में आए परिवर्तन से अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। मरीज को सर्दी जुकाम बुखार के साथ वायरल बुखार जकड़ रहा है, उसके बाद मरीजों की प्लेटलेट्स कम कर रहा है। प्लेटलेट्स कम होने के चलते मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की भी स्थिति बन रही है। जयारोग्य चिकित्सालय की बात करें तो सोमवार को ओपीडी में 3674 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इसमें सबसे ज्यादा 757 मरीज मेडिसिन कओपीडी में पहुंचे। जबकि चर्मरोग विभाग में भी 465 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। विशेषज्ञों का कहना है कि वैसे तो एक सामान्य व्यक्ति में दो लाख प्लेटलेट्स होनी चाहिए। डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरती हैं। अगर प्लेटलेट्स 50 हजार भी हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है, मरीज को बेहतर चिकित्सक के पास ले जाएं और उसका इलाज शुरू करें। जिन मरीजों का प्लेटलेट्स 20 से 10 हजार पहुंच जाए तब घबराने की आवश्यकता जरूर है।
204 की जांच में 34 को निकला संक्रमण
गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की माइक्रोबायोलाजी एवं जिला अस्पताल की लैब में सोमवार को 204 संदिग्ध मरीजों की जांच हुई। जिसमें 34 मरीजों को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इसमें 10 मरीज ग्वालियर के रहने वाले हैं और 24 मरीज अन्य जिलों के हैं। उक्त मरीजों को मिला कर जिले में डेंगू संक्रमितों का आंकडा 352 पहुंच गया है।