कार्ड टेस्ट पर प्रतिबंद फिर भी हो रहीं जांचे, नहीं भेज रहे जानकारी

शहर में संचालित पैथोलॉजी सेन्टर और निजी अस्पताल के संचालक अपनी मन मर्जी करते हुए खुले आम कार्ड टेस्ट करा रहे हैं।

Update: 2023-10-09 07:59 GMT

ग्वालियर। जिले भर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। जिसका फायदा निजी पैथोलॉजी सेन्टर और निजी अस्पताल के संचालक उठा रहे हैं। शासन के स्पष्ट आदेश है कि नर्सिंग होम और पैथोलॉजी लैब को अपने यहां आने वाले डेंगू के संदिग्ध मरीज की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भेजनी होगी। इसके साथ ही शासन ने डेंगू की जांच के लिए कार्ड टेस्ट पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते शहर में संचालित पैथोलॉजी सेन्टर और निजी अस्पताल के संचालक अपनी मन मर्जी करते हुए खुले आम कार्ड टेस्ट करा रहे हैं।

इतना ही नहीं गोला का मंदिर, मुरार, पिंटो पार्क, हजीरा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित पैथोलॉजी सेन्टरों पर पहुंच रहे डेंगू के संदिग्ध मरीजों को डेंगू के कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट खुले आम थमाई जा रही है। यह स्थिति तब है जब जिले में जहां डेंगू ने पूरी तरह पांव पसार चुका है। शहर में शासकीय अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों तक में डेंगू के मरीज भरे हुए हैं। इतना ही नहीं शहर के हर क्षेत्र में 8-10 मकान छोडक़र ही एक घर में बुखार से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं ।

Tags:    

Similar News