चिराग हत्याकांड : मास्टरमाइंड अंश और मृतक की प्रेमिका की जमानत नामंजूर

न्यायालय ने कहा- जमानत नहीं दे सकते

Update: 2023-08-09 23:30 GMT

ग्वालियर,न.सं.। डबरा के कारोबारी का बेटा चिराग की हत्या में उसकी पूर्व प्रेमिका दृष्टि ग्रोवर की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। एक दिन पहले हत्याकांड के मास्टर माइंड अंश जादौन की जमानत भी न्यायालय नामंजूर कर चुकी है। ठीक एक महीने पहले 8 जुलाई को डबरा से बातचीत के लिए चिराग को ग्वालियर बुलाकर उसकी पूर्व प्रेमिका के नए प्रेमी ने उसकी सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए 500 कंडे मंगलवार शव को जला दिया। अगले दिन पहुंचकर अस्थि विसर्जन नाले में कर दिया। इस मामले का खुलासा होने के बाद करीब एक महीने से दोनों आरोपी जेल में हैं। कोर्ट ने दृष्टि और अंश के जमानत आवेदन को खारिज करते हुए टिप्पणी दी है कि यह गंभीर अपराध है इससे समाज में भय व असुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है। इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती।

ग्वालिय कोर्ट में पंचम अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार गुप्ता ने चिराग शिवहरे हत्याकाण्ड में आरोपी युवती दृष्टि ग्रोवर के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी पर गंभीर प्रकृति का अपराध करने का आरोप है जो कि निश्चित ही समाज में भय एवं असुरक्षा का वातावरण निर्मित करता है। लिहाजा प्रकरण की परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती। इस मामले में एक अन्य आरोपी और पूरे हत्याकांड का मास्टर माइंड अंश जादौन की जमानत एक दिन पहले ही न्यायालय द्वारा खारिज की जा चुकी है। चिराग शिवहरे की हत्या के मामले में डबरा सिटी पुलिस थाना द्वारा दर्ज मामले में जांच के दौरान पुलिस ने दृष्टि ग्रोवर सहित अन्य चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर के डबरा स्थित ठाकुर बाबा रोड निवासी व्यापारी अनिल शिवहरे के बेटे सागर उर्फ चिराग शिवहरे (24) घर से 7 जुलाई को यह कहकर निकला था कि कुछ देर में वापस आ जाएगा, लेकिन इसके बाद वह कभी नहीं लौटा था। चिराग के रात तक नहीं आने पर परिजन डबरा थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इसमें चिराग की प्रेमिका कामना और उसके नए प्रेमी अंश जादौन की भूमिका सामने आई। पहले लडक़ी को पकडक़र पूछताछ की उसके बाद अंश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था। अंश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चिराग की हत्या की। इसके बाद उसकी लाश को जलाकर अगले दिन अस्थियां नाले में बहा दीं। पुलिस ने इस मामले में अंश सहित दो आरोपियों को पकड़ा है। मृतक की प्रेमिका ने भी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है।

लव ट्रायंगल में हुई थी हत्या

मृतक चिराग की डबरा निवासी 22 दृष्टि ग्रोवर से दोस्ती थी। दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन में आगे बढऩे के सपने भी गढ़ लिए थे। युवती डबरा में बेकरी शॉप चलाती है। इसी बीच, पांच महीने पहले कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी निवासी अंश जादौन भी शामिल हुआ। अंश, दृष्टि के कॉलेज में बीबीए का सेकंड ईयर का स्टूडेंट है। पहली मुलाकात में ही चिराग की प्रेमिका अंश की ओर खिंचने लगी। युवती, अंश और चिराग दोनों से रिश्ता रख रही थी। किसी को भी स्पष्ट नहीं कर रही थी। यह बात चिराग को पसंद नहीं थी। वह युवती पर दबाव डाल रहा था। युवती ने यह बात अंश को बताई। इसके बाद दोनों ने चिराग को रास्ते से हटाने का तय कर लिया।

Tags:    

Similar News