ग्वालियर। विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। साथ ही लायसेंसधारियों को पुलिस थानों में अपने शस्त्र जमा करने के आदेश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने शस्त्र जमा करने की तिथि 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले 16अक्टूबर तक शस्त्र जमा करने की तिथि निर्धारित थी।