अपोलो के डॉ. गुप्ता ने दूरबीन से किडनी कैंसर का किया सफल ऑपरेशन
इस सर्जरी में मरीज का ऑपरेशन 2-3 छोटे से होल द्वारा दूरबीन द्वारा किया जाता है, जिससे शरीर पर कोई बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता ।
ग्वालियर। आरजेएन अपोलो अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रवेश गुप्ता ने किडनी कैंसर के रोगी की लेप्रोस्कोपिक विधि से सफल सर्जरी की है। जिसमे मरीज के शरीर पर छोटे से चीरे द्वारा ही किडनी ट्यूमर को निकाल दिया गया, जबकि परंपरागत विधि से मरीज के शरीर में काफी बढ़ा चीरा लगाना पड़ता है ।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि 18 वर्षीय किशोरी पेट दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में आई थी। किशोरी की जब जांच की गई तो बाई तरफ के गुर्दे में कैंसर की गठान पाई गई। इसके बाद लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन प्लान किया गया, जो कि किडनी कैंसर के लिए एक आधुनिक एवं जटिल सर्जरी है। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि इस सर्जरी में मरीज का ऑपरेशन 2-3 छोटे से होल द्वारा दूरबीन द्वारा किया जाता है, जिससे शरीर पर कोई बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता । साथ ही अपरेशन के बाद मरीज की रिकवरी भी तेजी से होती है एवं दर्द निवारक दवाएं भी कम लेनी पड़ती हैं। सफलता पूर्वक सर्जरी के बाद मरीज को केवल दो दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी कर दी गई और मरीज आज पूर्णता स्वस्थ है ।