SwadeshSwadesh

कांग्रेस नेता संजय शर्मा ने शिक्षक को भू-खण्ड बेचने के बहाने लगाई चपत, 420 का मामला दर्ज

Update: 2019-11-13 09:45 GMT

ग्वालियर, न.सं.। कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर शिक्षक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। नेता ने फर्जीवाड़ा करते हुए शिक्षक को पहले जमीन कहीं और दिखाई और रजिस्ट्री कहीं और करने की कहने लगा। फरियादी के रुपए वापस नहीं करने और पुलिस द्वारा नोटिस देने के बाद भी थाने में हाजिर नहीं होने वाले कांग्रेस नेता सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ गोला का मंदिर थाने में 420 का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक रणधीर कॉलोनी निवासी शशिकांत पुत्र महादेव पाराशर शासकीय विद्यालय में शिक्षक हैं। शशिकांत ने महलगांव निवासी कांग्रेस नेता संजय शर्मा, गौरव शर्मा और गोविंद शर्मा से 20 जनवरी 2019 को भू-खण्ड का सौदा किया था। शिक्षक ने संजय शर्मा और उसके साथियों को भू-खण्ड देखने के बाद दस लाख रुपए दे दिए। शशिकांत ने जब भू-खण्ड की रजिस्ट्री करने के लिए कहा तो वह उन्हें पहले गुमराह करते रहे। बाद में संजय शर्मा ने शिक्षक से बोला कि दूसरी जगह भू-खण्ड ले लो। जबकि शिक्षक ने कहा कि जो भू-खण्ड दिखाया था उसी की रजिस्ट्री करो। लेकिन संजय शर्मा, गौरव और गोविंद ने उक्त भू-खण्ड की रजिस्ट्री करने से मना कर दिया। शशिकांत ने आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने संजय शर्मा को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा, लेकिन पुलिस की संजय शर्मा ने एक नहीं सुनी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News