ग्वालियर मेला: 16 दिन में हुआ 250 करोड़ रुपए का कारोबार

Update: 2023-01-11 00:30 GMT

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर व्यापार मेला की चमक धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मेला में सैलानी भी खूब आ रहे हैं। 25 दिसंबर से शुरू हुए मेला में 16 दिन के अंदर लगभग 250 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। वहीं ऑटो मोबाइल सेक्टर में तीसरे दिन मंगलवार को वाहनों की बिक्री हुई है जिसमें एलएमबी, एलजीबी और मोटर साइकिले शामिल हैं।

ग्वालियर व्यापार मेला में हर माल मिलेगा 10 रुपए से लेकर लाखों रुपए की कीमत के वाहनों की बंपर बिक्री हो रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019-20 में मेले में 1180 करोड़ रुपए का कारोबार हो चुका है। कोरोना संक्रमण काल के दो वर्ष बाद लगे मेले के हर सेक्टर में सैलानियों की भीड़ हो रही है। मंगलवार, शनिवार और रविवार को यहां भीड़ का हुजूम देखने को मिल रहा है। व्यापारियों की दुकानें भी खूब चल रही हैं। इसमें खान-पान सेक्टर सबसे अधिक गुलजार हो रहा है। झूला सेक्टर में भी झूलने के लिए सैलानियों की लाइने लग रही हैं।

अब तक नहीं लग पाईं प्रदर्शनी:-

मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जानी थी जो अभी तक नहीं लगी हैं। प्रदर्शनी सेक्टर में बांस और बल्ली खड़ी हुईं हैं। वहीं कुछ प्रदर्शनियों को लगाने का काम जरूर चल रहा है। प्रदर्शनी नहीं लगने से सैलानी यहां से मायूस होकर लौट रहे हैं।

इनका कहना है:-

'मेले में 25 दिसबंर से अब तक 250 करोड़ का कारोबार हो चुका है। आने वाले दिनों में यहां कारोबार और अधिक बढ़ेगा। रही बात प्रदर्शनी की तो हम विभागों को पत्र जारी कर रहे हैं। '

निरंजन श्रीवास्तव

सचिव, मेला

Tags:    

Similar News