SwadeshSwadesh

तेल की कीमतों में आई तेजी से बिगड़े हालात

तेल की कीमतों में आई तेजी से बिगड़े हालात

Update: 2018-06-13 09:06 GMT


मई में खुदरा महंगाई 4.58 से बढ़कर 4.87 प्रतिशत

नई दिल्ली,
 तेल की कीमतों में हुई आई तेजी के कारण लगातार चौथे महीने भी लोगों को महंगाई से राहत नहीं मिली है। केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में खुदरा महंगाई 4.58 प्रतिशत से बढ़कर 4.87 प्रतिशत हो गई, जो पिछले चार महीनों में सबसे अधिक है। ईंधन की कीमतों के अलावा मई महीने में सब्जियों और दालों की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से महंगाई में बढ़ोतरी हुई। मई महीने में सब्जियों और दालों से जुड़ी महंगाई दर में इजाफा देखने को मिला है। मई महीने में सब्जियों से जुड़ी महंगाई दर 7.29 प्रतिशत से बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गई। वहीं दालों की महंगाई दर 2.56 प्रतिशत से बढ़कर 2.78 प्रतिशत रही है। जबकि खाद्य महंगाई दर मई महीने में 2.8 प्रतिशत से बढ़कर 3.1 प्रतिशत रही।

अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई का हाल


अप्रैल महीने में अनाज,मांस, मछली और फलों की कीमत बढऩे के चलते खुदरा महंगाई दर बढ़कर 4.58 प्रतिशत हो गयी थी जबकि मार्च में यह 4.28 प्रतिशत रही थी। मासिक आधार पर अप्रैल में खाद्य महंगाई दर 2.81 प्रतिशत से घटकर 2.80 प्रतिशत पर आ गई थी। गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 4 प्रतिशत के महंगाई दर का लक्ष्य रखा है, लेकिन पिछले चार महीनों के दौरान महंगाई दर इस लक्ष्य से अधिक रही है।


Similar News