SwadeshSwadesh

मप्र में चारों निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार

यह संयोग है कि चारों विधायक कांग्रेस के नेता रहे हैं, टिकट न मिलने से निर्दलीय लड़े थे चुनाव

Update: 2018-12-12 07:11 GMT

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रातभर हुई मतगणना के बाद मप्र में कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। तीन बार से सत्ता पर काबिज भाजपा को 109 सीट मिली है। सात सीटें अन्य के खातों में गई हैं। इसमें से दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय हैं। चारों निर्दलीय विधायक कांग्रेस के बागी नेता हैं। आंकड़ों के मुताबिक किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। अब निर्दलीय विधायक कांग्रेस का साथ देने को तैयार हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को समर्थन देने के लिए हामी भर दी है| इसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है।

मप्र में बसपा पहले ही कांग्रेस को समर्थन देने की बात कह चुकी है। उधर, कांग्रेस टिकट वितरण से नाराज होकर चुनाव लड़े केदार डावर, सुरेंद्र सिंह ठाकुर (शेरा भैया), प्रदीप जायसवाल और विरेन्द्र सिंह भी कांग्रेस को समर्थन देंगे। निर्दलीय विधायकों से मिल रहे समर्थन के बाद कांग्रेस को पूर्ण बहुमत का रास्ता साफ हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। इस बीच, मंगलवार देर रात को चुनाव नतीजे आने के बाद बहुमत मिलता देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ देर रात करीब ढाई बजे पीसीसी में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि निर्दलीय व बसपा, सपा का भी समर्थन हमारे साथ है। कमलनाथ ने कहा कि हमने राज्यपाल महोदय से मिलने का समय मांगा है। हम उनसे मिलकर बहुमत का आंकड़ा उन्हें बताकर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने का आग्रह करेंगे। हमने आज बुधवार शाम विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तनखा भी उपस्थित थे। (हिस)

Similar News