SwadeshSwadesh

सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने पर हो रहा काम

Update: 2019-02-06 15:54 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा है कि उनका मंत्रालय औषधियों की ऐसी संपूर्ण और स्वदेशी प्रणाली बनाने पर काम कर रहा है, जिससे लोग सस्ती कीमतों पर दवाइयां खरीद सकें।

नाईक ने बुधवार को यहां विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के आयुष मंत्रियों के चौथे सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश की जनता को सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश के आयुष एवं स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेमलन का आयोजन किया। इस दौरान आयुष क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श में देश भर से आए मंत्रियों व स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय आयुष मिशन, आयुष्मान भारत में आयुष सेवाओं का समन्वय, औषधीय पौधे, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी शैक्षिक संस्थान, आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी दवाओं का गुणवत्ता नियंत्रण, औषधियों से जुड़ी केन्द्रीय क्षेत्र की योजनाएं और विशेष कार्यक्रम तथा परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

Similar News