SwadeshSwadesh

PoK को भारत का हिस्सा बनाने के लिए सरकार के निर्देश का इंतजारः सेना प्रमुख

Update: 2019-09-12 12:26 GMT
File Photo

नई दिल्ली/वेब डेस्क। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि अगला एजेंडा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करना और इसे भारत का हिस्सा बनाना है, इसके लिए सेना तैयार है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर सरकार ही फैसला लेती है और देश की संस्थाएं सरकार के आदेश के अनुसार काम करेंगी।

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गत मंगलवार को कहा था कि सरकार का अगला एजेंडा जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्से पीओके को भारत में शामिल करना है। और यह प्रस्ताव तो 1994 में संसद में पीवी नरसिम्हाराव की सरकार के वक्त पास किया गया था।

मंत्री जितेन्द्र सिंह के बयान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर सेना प्रमुख ने कहा कि उनका अगला एजेंडा पीओके को भारत में शामिल करना है और इसके लिए सेना तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में फैसला करना है। सरकार जो निर्देश देगी सेना उसका पालन करेगी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से जनरल बिपिन रावत बीते 31 अगस्त को पहली बार कश्मीर दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने नॉर्दर्न कमांड के व्हाइट नाइट कॉर्प्स की फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा किया था। 



Tags:    

Similar News