SwadeshSwadesh

संयुक्त राष्ट्र ने जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर को किया ग्लोबल टेररिस्ट घोषित

Update: 2019-05-01 15:04 GMT

नई दिल्ली पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारत को आज तब बड़ी सफलता मिली जब संयुक्त राष्ट्र में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया। इस बार चीन ने उसे आतंकी घोषित करने का विरोध नहीं किया।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति के सभी छोटे-बड़े देशों ने एक साथ मिलकर अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया। उन्होंने सभी देशों के प्रति इसके लिए आभार व्यक्त किया।

प्रतिबंध समिति की बुधवार को महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें चीन सहित सभी देशों ने मसूद अजहर के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। इससे पहले तीन अवसरों पर तकनीकी मुद्दे उठाकर चीन ने प्रतिबंध का विरोध किया था।

मसूद अजहर के मामले में चीन को राजी करने के लिए भारत की ओर से सक्रिय प्रयास किए गए। इस सिलसिले में विदेश सचिव विजय गोखले ने हाल ही में चीन की यात्रा भी की थी। 

Similar News