SwadeshSwadesh

बीजेपी मुख्यालय पर प्रधानमंत्री का जोरदार हुआ स्वागत, आगे की रणनीति पर विचार

Update: 2019-05-21 12:45 GMT
Image Credit : ANI Tweet

नई दिल्ली। अगर एक्जिट पोल की मानें तो वर्ष 2014 की तरह एक बार फिर एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। ऐसे में संभावना है कि 23 मई को आने वाले नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य सहयोगी दलों के लिए खुशियां लेकर आएंगे। पोल के अनुमानों से उत्साहित एनडीए के घटक दल मंगलवार को यहां भाजपा कार्यालय में जमा हुए हैं।

यहां केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हो रही है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी पार्टी भी मौजूद हैं। उनका मंत्रियों ने माला और शाल पहनाकर स्वागत किया। बैठक में आगामी रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी, एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद रहेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विदेश यात्रा पर होने से इसमें भाग नहीं लेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एनडीए के शीर्ष नेताओं को आज ही डिनर भी देंगे।

Similar News