SwadeshSwadesh

अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, एक घायल

Update: 2018-07-13 07:20 GMT

श्रीनगर। अनंतनाग जिले के अच्छाबल के पास शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ का एक अधिकारी व एक जवान शहीद हो गया है| इस दौरान एक जवान सहित एक नागरिक घायल है जिनका इलाज जारी है। शहीद जवानों की पहचान सीआरपीएफ के एएसआई एमएल मीना तथा संदीप सिंह यादव के रूप में हुई है। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अच्छाबल क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने अचानक गोलीबारी कर हमला कर दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा सम्भालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान आतंकी मौके से फरार हो गए। इस हमले में सीआरपीएफ के एक अधिकारी सहित तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान सीआरपीएफ का एक अधिकारी व जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान का इलाज अस्पताल में जारी है। इस दौरान एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ है| उसकी पहचान गुलाम रसूल के रूप में हुई है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Similar News