SwadeshSwadesh

तेजस विमान का फ्यूल टैंक सुलुर एयरबेस के पास खेत में गिरा

Update: 2019-07-02 06:18 GMT

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के तेजस विमान का फ्यूल टैंक सोमवार को उड़ान के दौरान तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस के पास खेत में गिर गया। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है। एएनआई ने इस हादसे की दो तस्वीरें भी जारी की हैं। इन तस्वीरों में फ्यूल टैंक जमीन पर दिखाई दे रहा है। वहीं, इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना के बाद विमान सुरक्षित वापस लैंड कर गया। इस हादसे के कारण की जांच की जा रही है।

बता दें कि तेजस भारत में विकसित किया जा रहा एक हल्का जेट लड़ाकू विमान है। हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित युद्धक विमान है। वहीं, विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखा था।

Similar News