SwadeshSwadesh

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति आएंगे भारत, पीएम मोदी संग होगी वार्ता

उनकी ये यात्रा 8 जुलाई से आरंभ होगी और 11 जुलाई तक चलेगी

Update: 2018-07-02 10:21 GMT
File Photo

नई दिल्ली। एशियाई देश दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन अपनी आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। उनकी ये यात्रा 8 जुलाई से आरंभ होगी और 11 जुलाई तक चलेगी। भारत सरकार मेहमान राष्ट्रपति का राजकीय स्वागत करेगी। अपनी भारत यात्रा के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति 8 जुलाई को अपनी आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। इस दौरान उनका राजकीय सम्मान किया जाएगा। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भारत-कोरिया द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही दोनों नेता बहुपक्षीय मुद्दों, एशियाई मामलों और वैश्विक मंचों पर आपसी सहयोग को लेकर भी बात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच भारत-दक्षिण कोरिया रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर भी बात होगी। 

Similar News