SwadeshSwadesh

स्मृति ईरानी ने रोड शो के बाद अमेठी लोकसभा सीट से भरा नामांकन पत्र

Update: 2019-04-11 09:56 GMT

अमेठी। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गुरुवार को रोड शो के साथ अमेठी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भर दिया है । नामांकन यात्रा में स्मृति ईरानी के साथ चुनावी रथ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बीजेपी के कई बड़े नेता सवार थे। स्‍म‍ृति ईरानी ने चार किमी लंबा रोड शो करके गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में अपनी ताकत का अहसास कराया। इससे पहले उनके मुख्‍य प्रतिद्वंदी कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी बुधवार को तीन किमी लंबा रोड शो करते हुए पर्चा दाखिल किया था।

रोड शो के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मुझे विश्वास है कि अमेठी की जनता रोशनी बिखेरने, अमेठी पर छाया अंधेरा मिटाने और वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी। स्मृति ईरानी ने अपने घर की तरह ही अमेठी की देखभाल की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यूपी में 74 से ज्‍यादा सीटें मिलेंगी। बता दें कि स्‍मृति इरानी को पहले अपना नामांकन पत्र 17 अप्रैल को दाखिल करना था लेकिन उस दिन छुट्टी होने के कारण उन्‍होंने आज अपना पर्चा दाखिल किया।

अमेठी में पांचवें चरण में छह मई को मतदान होना है। स्मृति इरानी का अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सीधा मुकाबला है। राहुल ने बुधवार को ही नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति को राहुल गांधी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। विश्‍लेषकों के मुताबिक पिछले पांच साल में स्‍मृति इरानी ने काफी मेहनत की और इस बार राहुल गांधी को कड़ी टक्‍कर देने के मूड में हैं। पर्चा दाखिल करने से पहले स्‍मृति इरानी ने अपने पति जुबिन इरानी के साथ पूजा की और भगवान का आशीर्वाद लिया। राहुल के नामांकन के दिन स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। अपनी सभा में स्मृति ने कहा,'देश को खंडित करने और समाज को विखंडित करने का सपना देखने वालों को अपना समर्थन ना दें। इससे देश कमजोर हो जाएगा।'  

Similar News