SwadeshSwadesh

रुका रहेगा मुंबई में शिवाजी की मूर्ति का निर्माण कार्य, जल्द सुनवाई को तैयार नहीं कोर्ट

Update: 2019-02-21 09:10 GMT
File Photo

नई दिल्ली। मुंबई में शिवाजी की 212 मीटर ऊंची मूर्ति का काम अभी रुका रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई की महाराष्ट्र सरकार की मांग नहीं मानी है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने परियोजना से पर्यावरण को नुकसान बताने वाली याचिका पर राज्य सरकार को नोटिस दिया था। तब सरकार ने खुद वहां चल रहे निर्माण कार्य रुकवा दिया था।

एनजीओ गोयनका कंजर्वेशन एक्शन ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह प्रोजेक्ट रोकने की मांग की थी। याचिकाकर्ता ने पहले बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन बांबे हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दिया था। बांबे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बाद में गोयनका कंजर्वेशन एक्शन ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक शिवाजी स्मारक का काम बंद रखा जाए। (हि.स.)

Similar News