SwadeshSwadesh

सीबीआई के नए निदेशक के लिए चयन समिति की बैठक 24 जनवरी को

Update: 2019-01-16 15:23 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के नए निदेशक के चयन के मसले पर 24 जनवरी की शाम 6 बजे चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक प्रधानमंत्री आवास पर होगी। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की ओर से भेजे गए प्रतिनिधि और लोकसभा में विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी होंगे।

प्रधानमंत्री उक्त समिति के अध्यक्ष व मुख्य न्यायाधीश व विपक्ष के नेता समिति के सदस्य होते हैं।

उल्लेखनीय है कि इसी समिति ने पूर्व सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का स्थानांतरण दिल्ली अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के पद पर करने की सिफारिश की थी जिस पर उनका तबादला किया गया था। इसके बाद आलोक वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सरकार की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार करने या अस्वीकार करने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अभी सीबीआई में एम नागेश्वर राव अंतरिम निदेशक के रूप में एजेंसी का कामकाज देख रहे हैं। हालांकि उनकी इस जिम्मेदारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण एक याचिका दाखिल की है। इसलिए सीबीआई के नए निदेशक का चयन करने के मसले पर 24 जनवरी की शाम 6 बजे चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। (हि.स.)

Similar News