SwadeshSwadesh

राजनाथ ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, यह सिर्फ एक मसौदा है, अंतिम सूची नहीं

Update: 2018-07-30 07:16 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम में नागरिकता को लेकर जारी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मामले में कहा है कि कुछ लोग इस मुद्दे पर बेवजह डर का माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह सिर्फ एक मसौदा है, अंतिम सूची नहीं है।

राजनाथ सिंह ने कहा है कि जिन लोगों के नाम इस अंतिम मसौदे में शामिल नहीं हैं, वे विदेशी ट्रिब्यूनल में अपील कर सकते हैं। जिनके नाम छूटे हैं, उन पर कोई भी न्यायिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इसे लेकर किसी भी रूप में परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को एनआरसी ने अंतिम मसौदा जारी कर दिया है। इसमें कुल 3.29 करोड़ लोगों में से 2.89 करोड़ लोग नागरिकता के योग्य पाए गए हैं। इनके अलावा 40 लाख लोगों के वहां अवैध रूप से रहने का दावा किया जा रहा है। यह आंकड़े एनआरसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी किए हैं। 

Similar News