SwadeshSwadesh

सीबीआई की 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापेमारी

Update: 2019-07-09 07:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापेमारी की। इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी व अन्य समेत लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं।

इससे पहले सीबीआई ने 2 जुलाई को देशभर में कथित बैंक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया था, जिसके तहत 640 करोड़ रुपए के घपले के संबंध में 14 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।

उस दिन 12 राज्यों में विभिन्न मामलों में कंपनियों के प्रवर्तकों और निदेशकों के खिलाफ एक समन्वित कार्रवाई के तहत 18 शहरों में 50 जगहों पर छापे मारे गए थे। साथ ही 6 जुलाई को सीबीआई ने बर्खास्त आयकर आयुक्त संजय कुमार श्रीवास्तव के नोएडा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी। 

Similar News