SwadeshSwadesh

कश्मीर मसले पर राहुल ने कहा - देश को सच बताएं प्रधानमंत्री

Update: 2019-07-23 09:20 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से निराश विपक्षी दलों को सरकार पर निशाना साधने के लिए बड़ा मुद्दा मिल गया है और वे इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। वे कश्मीर मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता करने के दावे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं।

अब पिछले दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी ने भी पीएम को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को कहा है!

अगर यह सही है, तो पीएम मोदी ने भारत के हितों और 1972 के शिमला समझौते के साथ धोखा किया है। एक कमजोर विदेश मंत्रालय का खंडन ही पर्याप्त नहीं है। प्रधानमंत्री को राष्ट्र को बताना चाहिए कि ट्रंप और उनके बीच बैठक में क्या हुआ था।  

Similar News