SwadeshSwadesh

राहुल ने किया राष्ट्रगान का अपमान

Update: 2018-08-12 17:44 GMT

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है। वे रविवार को जयपुर में थे और और चुनाव प्रचार सिलिसिले में पार्टी द्वारा यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करने आए थे। राहुल ने इस दौरान 13 किमी रोड शो भी किया। इसी दौरान उन पर राष्ट्रीय गान का अपमान करने का आरोप लगा है।

दरअसल, कार्यक्रम शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर में कांग्रेस प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे थे और कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ होनी थी। मंच पर राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट और महासचिव अशोक गहलोत मौजूद समेत कई अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान राहुल गांधी, सचिन पायलट और राहुल गांधी तीनों मजाकिया मूड में लग रहे थे और एक दूसरे से हंसते हुए बात कर रहे थे। राष्ट्रगान की धुन बजने के बावजूद व ेइन नेताओं के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत करते रहे। पूरे घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुए भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी के आईटी प्रकोष्ठ के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा, राजस्थान में राहुल गांधी तब मजाक करते दिखे जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था। वे किसी, राष्ट्रीय संस्था, प्रतीक या प्रोटोकॉल का सम्मान नहीं करते।  

Similar News