SwadeshSwadesh

सीपी जोशी के बयान से राहुल खफा, कांग्रेस नेताओं को दी नसीहत

Update: 2018-11-23 08:23 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय मंत्री उमा भारती को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के विवादित बयान को खारिज करते हुए आज कहा कि जोशी का बयान कांग्रेस के आदर्शों के विरुद्ध है और इसके लिए उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए ।

राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि सीपी जोशी जी का बयान कांग्रेस पार्टी के आदर्शों के विपरीत है। पार्टी के नेता ऐसा कोई बयान न दें जिससे समाज के किसी भी वर्ग को दुःख पहुँचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों, कार्यकर्ताओं की भावना का आदर करते हुए जोशी को जरूर गलती का अहसास होगा। उन्हें अपने बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जोशी का एक वीडियो सोशल मीडिया और कुछ समाचार चैनलों पर प्रसारित हुआ है जिसमें वह कथित तौर पर प्रधानमंत्री और उमा भारती की जाति का जिक्र करते हुए कह रहे हैं कि धर्म पर केवल ब्राह्मण ही बात कर सकते हैं। 

Similar News