राफेल पर राहुल गाँधी का सफेद झूठ आया सामने

राफेल पर राहुल का झूठ फिर से पकड़ा गया

Update: 2018-10-12 10:22 GMT

पटना/नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भाजपा ने राफेल प्रकरण पर राहुल गाँधी के आरोपों को सियासी ड्रामा करार दिया है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि फ्रेंच वेबसाइट मीडियापार्ट द्वारा राफेल मसले पर जारी एक खबर के आधार पर राहुल गाँधी ने जो आरोप लगाये हैं वे झूठे साबित हो रहे हैं ।

राजीव रंजन ने शुक्रवार को यहाँ कहा कि फ़्रांस की मैगजीन 'ली मोंडे' के साउथ एशिया संवाददाता जुलियन बोइसो ने ट्विटर के माध्यम से यह साफ़ किया कि कांग्रेसियों ने मीडियापार्ट द्वारा जारी रिपोर्ट का पूरा अनुवाद ही गलत कर दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी इसी रिपोर्ट को आधार बना कर केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जिस रिपोर्ट के दम पर डसॉल्ट एविएशन पर रिलायंस को जबरदस्ती थोपने की बात कर रहे हैं, उसका रिपोर्ट में कहीं जिक्र तक नहीं है। इसमें सिर्फ ऑफसेट की बात की गयी है।इससे यह फिर साफ़ हो गया कि राहुल के पास इस मसले पर हवाबाजी करने की बजाय कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा कि ऐसे भी राहुल गाँधी हर जगह राफेल सौदे का दाम अलग- अलग बताते रहे हैं।ऐसे में सवाल उठता है कि जो नेता आज तक इस सौदे के दाम को लेकर कंफ्यूज है , उसके बयानों पर कोई कैसे विश्वास कर सकता है? उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार के दम पर राफेल डील को निरस्त करवाने की कुत्सित कोशिश जारी है और इस अंतरराष्ट्रीय साजिश को 'राहुल गांधी एंड कंपनी' अंजाम देने में लगी है। 

Similar News