SwadeshSwadesh

देश परमानेंट और निर्णय लेने वाला प्रधानमंत्री चाहता है : नकवी

Update: 2019-05-12 12:30 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कहा कि देश परमानेंट और निर्णय लेनेवाला प्रधानमंत्री चाहता है न कि कंट्रैक्चुअल। विपक्षी एकता पर निशाना साधते हुए नकवी ने कहा- "देश कंट्रैक्चुअल प्रधानंत्री चाहता है, जहां पर कुछ छह महीनों के लिए प्रधानमंत्री और कुछ अन्य अगले छह महीने के लिए प्रधानमंत्री होंगे।"

नकवी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस बात पर जोर देते हुए कहा कि जनता को कड़े और फैसले लेनेवाली सरकार चाहिए। उन्होंने कहा- देश 'जुगाड़' या 'जोड़तोड़ की सरकार' नहीं चाहता है। केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा- जनता उन विकास कार्यों पर वोट करेगी जो पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए हैं।

विपक्षी गठबंधन की एकजुटता पर मजाक उठाते हुए नकवी ने आगे कहा- "चुनाव के बाद ज्यादातर विपक्षी पार्टियां अपनी पहचान खो देंगी। वे सभी अपनी वजूद की लड़ाई लड़ रही हैं।"

Similar News