SwadeshSwadesh

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा - कांग्रेस और टीएमसी ने की लोकतंत्र की हत्या

Update: 2018-08-01 13:45 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को नहीं बोलने देने को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि सदन में सभापति ने अमित शाह को भाषण पूरा करने के लिए बुलाया, क्योंकि मंगलवार को उनका भाषण पूरा नहीं होने दिया गया लेकिन आनंद शर्मा ने उससे पहले ही उस पर बाधा डाल दिया। आनन्द शर्मा ने जान-बूझ कर व्यवधान करने के लिए यह किया। जावेड़कर ने कहा, 'अमित शाह को बोलने नहीं देना, गृहमंत्री को सुनना नहीं चाहते थे, ये वो तय करके आए थे। इसलिए उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, यही लोकतंत्र की हत्या लगती है। कांग्रेस और तृणमूल को क्या भय है, क्यों वो चर्चा नहीं चाहते, किसको वो बचाना चाहते है।' उन्होंने कहा, 'हम नर्वस नहीं, तृणमूल नर्वस है। जिस तरह से भाजपा को लगातार समर्थन मिल रहा है, उससे तृणमूल डर गई है।'

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आज ममता बनर्जी सोनिया गांधी से मिलने वाली है। हम सोनिया गांधी से पूछना चाहते है कि बताइए घुसपैठ पर आपका स्टैंड क्या है? एनआरसी पर आपका स्टैंड क्या है, क्योंकि राजीव गांधी ने ही एनआरसी किया था। क्या अब कांग्रेस का स्टैंड बदल गया है, राजीव और इंदिरा से। सदन को जान-बूझ कर चलने नहीं दिया जा रहा है, हम इसकी निंदा करते हैं।'

Similar News