SwadeshSwadesh

लोकसभा चुनाव 2019 : छठे चरण के 7 राज्यों की 59 सीटों पर 63.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Update: 2019-05-12 15:45 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को 59 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच 63.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जिसमें रविवार को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले गए। छठे चरण के तहत मतदान बिहार में आठ सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, दिल्ली की सभी सात सीटों, झारखंड की चार सीटों, मध्य प्रदेश की आठ सीटों, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों और पश्चिम बंगाल की आठ सीटों पर मतदान हुआ।

जिन सात राज्यों में मतदान हुए उनमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 80.16 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं सबसे कम उत्तर प्रदेश में 51.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. बिहार में 55.04 फीसदी, हरियाणा में 62.43 फीसदी, मध्य प्रदेश में 60.30 फीसदी, दिल्ली में 55.51, झारखंड में 64.46 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।

इस चरण में दिल्ली (7), यूपी (14) , बिहार (8) , हरियाणा (10), पश्चिम बंगाल (8), झारखंड (4) और मध्य प्रदेश (8) सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में बिहार की वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।


Similar News