SwadeshSwadesh

पिंकसिटी को मिली नई पहचान, यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल

Update: 2019-07-06 10:30 GMT

जयपुर । गुलाबी नगर जयपुर यानी पिंकसिटी को यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज साइट घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते कहा है कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारी #PinkCity, # जयपुर को @UNESCO द्वारा #WorldHeritage साइट घोषित किया गया है। यह राजधानी # राजस्थान के गौरव को बढ़ाएगा।

साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि जयपुर न केवल प्रतिष्ठा का विषय है, बल्कि यह पर्यटन को बढ़ावा देगा। बुनियादी ढांचे में सुधार के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने भी ट्वीट करके कहा है कि समस्त विश्व में गुलाबी नगरी के नाम से जाने वाले हमारे अपने ' जयपुर ' को @UNESCO की विश्व धरोहर समिति 2019 की 43वीं बैठक ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हैं। सभी देश एवं प्रदेशवासियों को इस ऐतिहासिक अवसर पर हार्दिक बधाई।

Similar News